सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

"हिंदुओं पर हो रहे हमले की वजह कुछ...", बांग्लादेश के BNP नेता ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिश से उठाया पर्दा

Bangladesh News: बीएनपी नेता ने कहा, जब देश में कोई बदलाव होता है, तब कुछ लोग इसका फायदा उठाने की करते हैं कोशिश।

Ravi Rohan
  • Aug 11 2024 3:58PM

बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंदुओं की हत्या की जा रही है। शेख हसीना को सत्ता से बाहर करने के बाद अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। इसके बाद हिंसा की स्थिति कम नहीं हो रही है। बीते दिन बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट का घेराव करके मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को भीड़ ने अल्टीमेटम दे दिया। इसके बाद हसन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

कब होंगे चुनाव?

 बांग्लादेश में अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वहां चुनाव कब होंगे। मगर यह तय है कि देश की दो बड़ी राजनीतिक दलों में से एक पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) इनमें अहम भूमिका निभाने वाली है। 

चीफ जस्टिस के फैसलों से नाराजगी

 बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को अपना पद छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के कारण छोड़ना पड़ा है। मुख्य न्यायाधीश शेख हसीना सरकार के करीबी माने जाते थे और कहा जाता है कि वो उनके पक्ष में ही फैसले देते थे। 

'कुछ लोगों' ने हिंदुओं को बनाया निशाना

 बीएनपी नेता ने कहा कि, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। और यह कुछ लोगों का देश की स्थिति पर लाभ उठाने के कारण हो रहा हैं। वो लोग किसी 'व्यवस्थित एजेंडे' का हिस्सा नहीं हैं। बीएनपी नेता ने बताया कि, जब किसी देश में कोई बदलाव होता है, तब कुछ लोग इसका फायदा उठाने की भी कोशिश करते हैं। यहाँ भी दुर्भाग्य से हर क्रांति के साथ सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाया जाता है, वे चाहे मुस्लिम हो या हिंदू हो। बीएनपी नेता आलमगीर ने माना कि अल्पसंख्यकों पर हमले हुए हैं, मगर उन्होंने इसे कोई राजनीतिक या व्यवस्थित एजेंडा नहीं बताया है।

भारत - बांग्लादेश संबंध पर क्या कहा?

 बीएनपी महासचिव आलमगीर ने कहा कि, अगर जिया पर्याप्त रूप से योग्य होंगी तो वे चुनावों में बीएनपी का नेतृत्व करेंगी और अगर पार्टी सत्ता में आती है तो भारत-बांग्लादेश संबंधों को बेहतर बनाने के लिए काम भी करेंगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार