देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की मेज़बानी के लिए टेंट सिटी तैयार है. भोपाल पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की मेजबानी कर रहा है. यह दो दिवसीय कार्यक्रम मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
बता दें कि इस टेंट सिटी में विदेशी मेहमानों के लिए 5 स्टार सुविधाएं होंगी। मेहमानों को खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का हो.. खास ध्यान रखते हुए इसे भोपाल के कलिया सोत डैम के पास तैयार किया जा रहा है. इस टेंट सिटी में कुल 108 टेंट होंगे जिसमें एयर कंडिशनर से लेकर डबल बेड, लाइटिंग और वॉक के लिए बागीचा भी होगा.
इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव शनिवार को समिट की तैयारियों का निरीक्षण किया था. मोहन यादव ने राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. मानव संग्रहालय और मिंटो हॉल का जायजा लेने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव का क्षण है.
मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. यादव ने कहा कि संभाग स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को अब जिला स्तर तक विस्तारित किया जाएगा, जिससे औद्योगिक विकास को और अधिक गति मिलेगी.