बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला करने का मामला सामने आया था। इस हमले के बाद, पुलिस ने संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी थी। अब इस मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है, जो एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया। वहीं मामले में एक संदिग्ध से दुर्ग आरपीएफ पूछताछ कर रही है।
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में कर रहा था सफर
पुलिस को जानकारी मिली थी कि संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था, जिसके बाद पुलिस और आरपीएफ की टीम ने मिलकर उसे ट्रेन से उतार लिया। बता दें कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, जो मुंबई से कोलकाता के बीच चलती है, उस ट्रेन के जनरल डिब्बे से संदिग्ध को पकड़ा गया। फिलहाल, संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसने अपना पता मुंबई के कोलबा इलाके के दीपा नगर का बताया है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि संदिग्ध का मोबाइल नंबर डोंगरगढ़ जिला, राजनांदगांव में किसी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम पर दर्ज है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कई जांच टीमों का गठन किया था। इसके बाद लगातार जांच के प्रयासों के बाद संदिग्ध की पहचान की गई और उसे छत्तीसगढ़ के दुर्ग इलाके से हिरासत में लिया गया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध को ट्रेन से उतारकर हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
सैफ अली खान की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी कड़ी निगरानी रखी है, और इस हमले के संदिग्ध से जुड़ी सभी जानकारियां इकट्ठा करने के लिए पूछताछ की जा रही है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश होगा और हमले के पीछे का सच सामने आए।