अवादा फाउंडेशन ने एक अभूतपूर्व पहल करते हुए सोनभद्र, महाराष्ट्र और राजस्थान के लगभग 1000 लोगों को प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। यह यात्रा 25 जनवरी से शुरू होगी और यात्रा के दौरान रहने, खाने-पीने, मेला घूमने और दर्शन की सभी व्यवस्थाएं फाउंडेशन द्वारा की जाएंगी।
सोनभद्र, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई गांवों के ग्राम प्रधान और नागरिकों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में शामिल होने की उनकी इच्छा कई वर्षों से थी और इस बार का प्रयाग कुंभ तो और भी विशेष है।
एक ग्राम प्रधान ने कहा, "तीर्थ यात्रा तो आत्मीय स्वजन ही करवाते हैं और अवादा फाउंडेशन तो हमारे स्वजन से भी बढ़कर है।" अवादा फाउंडेशन की डायरेक्टर ऋतु पटवारी ने कहा, "हमारे लिए यह एक विशेष अवसर है कि हम सोनभद्र, महाराष्ट्र और राजस्थान के आदिवासी समुदाय के लोगों को इस पवित्र यात्रा पर ले जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि सभी को कुंभ के पावन जल में डुबकी लगाने और भगवान का आशीर्वाद लेने का मौका मिले।"
अवादा फाउंडेशन की इस योजना से सोनभद्र, महाराष्ट्र और राजस्थान के आदिवासी समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह यात्रा न केवल उनके लिए एक अभूतपूर्व अनुभव होगी बल्कि उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों से मिलने का भी अवसर मिलेगा।
अवादा फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्य करता है। फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों का जीवन स्तर सुधारना है।