कांग्रेस शासित कर्नाटक से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जो यह सवाल खड़ा करता है कि क्या अब देशभक्ति भी तुष्टिकरण की भेंट चढ़ेगी? पहलगाम आतंकी हमले में हिंदुओं की जान गई है. देशभर में गुस्सा फूटा है. कर्नाटक में लोगों ने पाकिस्तान का नक्शा सड़क पर चिपकाकर अपने ग़ुस्से को जताया, ताकि हर कोई उसे पैरों तले रौंदकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दे सके. लेकिन तभी, वीडियो में दिखती हैं कुछ बुर्काधारी महिलाएं जो इस देश की बजाय दुश्मन देश पाकिस्तान के नक्शे को सड़क से हटाकर 'दिल दुखने' की बात करती हैं. क्या कांग्रेस सरकार के शासन में पाकिस्तान प्रेम को खुली छूट मिल चुकी है? क्या अब भारत में पाकिस्तान विरोध करना 'गुनाह' बन गया है?
जानकारी के लिए बता दें कि ये वही कर्नाटक है जहां हिजाब विवाद से लेकर बजरंग दल पर बैन की मांग तक, हर मुद्दे पर जिहादियों को खुश करने की राजनीति की गई. अब वहीं से पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति जताने का वीडियो सामने आना कोई संयोग नहीं, बल्कि एक राजनीतिक प्रायोजित मानसिकता का हिस्सा है. सुदर्शन न्यूज़ पूछता है, देश में रहकर, देश के खिलाफ सोचने वालों पर कब होगी सख़्त कार्यवाही? क्या कांग्रेस सरकार ऐसे 'दिल दुखने वालों' को खुली छूट देकर देशभक्ति को रौंद रही है? देश सब कुछ देख रहा है.
इस वीडियों में कर्नाटक पुलिस के जवान भी चुपचाप देख रहे है. गलती उस जवान की नहीं है उसे पता है कांग्रेस सत्ता में है अगर रोका तो नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा,क्योंकि कांग्रेस का मुस्लिम और पाकिस्तान गठजोड़ जग जाहिर है. बुर्काधारी महिलाएं सभी पाकिस्तानी झंडे को हटाकर अपने साथ लेकर चली जाती है और इस वायरल वीडियो को पाकिस्तानी मीडिया में चलाया जा रहा है. सुदर्शन न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.