सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi Assembly Election 2025: 'महिला सम्मान योजना' पर LG ने दिए जांच का आदेश, पुलिस को भेजी शिकायतें

महिला सम्मान योजना पर LG ने जांच के आदेश दिए है।

Rashmi Singh
  • Dec 28 2024 3:53PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से 18 साल की हर महिला को 2100 रुपये प्रतिमाह देने की योजना की घोषणा विवादों में घिर गई है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एलजी विनय कुमार सक्सेना से मिलकर इस योजना के तहत जारी रजिस्ट्रेशन की जांच कराने की मांग की थी।

संदीप दीक्षित ने लगाए गंभीर आरोप

संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार के खुफिया पुलिसकर्मी उनके आवास पर आते रहते हैं और उनके वाहन अक्सर उनके घर के बाहर खड़े पाए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है। दीक्षित का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लोकतांत्रिक प्रक्रिया और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।

एलजी ने जांच के आदेश दिए

संदीप दीक्षित की शिकायत पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एलजी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। इसके साथ ही इस जांच की जिम्मेदारी दिल्ली के सभी डिवीजनल कमिश्नर को सौंप दी गई है।

DC करेंगे महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन की जांच

दिल्ली के डिवीजनल कमिश्नर इस बात की जांच करेंगे कि महिला सम्मान योजना के तहत जारी रजिस्ट्रेशन किस आधार पर हो रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञापन में कहा गया था कि जो भी राजनीतिक पार्टियाँ महिला सम्मान योजना के बारे में जानकारी दे रही हैं, वह भ्रामक है। इसके बाद से विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी पर हमला कर रही हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार