इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने का जायजा लेने मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब पहुंची तहसील सदर के ग्राम सभा- लोनापुर व ग्राम सभा-लौलाई , उन्होंने कब्जा किए गए संपूर्ण एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम मंडलायुक्त द्वारा ग्राम सभा लोना पुर में सरकारी भूमि पर किये गए अवैध कब्जा का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक मिश्रा द्वारा ग्राम लोना पुर में सरकारी भूमि के गाटा संख्या 372, 373,377 पर अवैध रूप से कब्जा करके उक्त भूमि पर प्लाटिंग करने की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ एफ०आई०आर दर्ज करानें व सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त करायें जानें के निर्देश दिये। सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त करने में राजस्व लेखपाल दिलीप बाथम द्वारा लापरवाही व शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य शैली में सुधार नहीं लाये तो सस्पेंड किया जाएगा।
मंडलायुक्त द्वारा ग्राम सभा लौलाई के निरीक्षण के दौरान सज्ञान में आया की माधव ग्रीन सिटी कलोंनी द्वारा ग्राम सभा लौलाई के सरकारी भूमि के गाटा संख्या 75/5, 62/7, 69स पर अवैध रूप से कब्जा करके प्लाटिंग कर दिया गया है जिसके क्रम में उन्होंने माधव ग्रीन सिटी कलोंनी के प्रोपराइटर मथुरेश श्रीवास्तव पर एफआईआर दर्ज कराने व उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश संबंधित को दिए। प्रॉपर्टी डीलर रिजवान व राजेंद्र यादव द्वारा सरकारी गाटा संख्या 62/7, 62 पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त कराने के निर्देश संबंधित को दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जनपद भर में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर किये गये अवैध कब्जों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की गयी है। जो कि जनपद के समस्त क्षेत्र की सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीएस मैपिंग व जीरो टेगिंग कराया जा रहा है। उन्होंने उप जिलाधिकारी को भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन के विरूद्ध की गयी शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने कहा कि उप जिलाधिकारियों व नगर निगम टीम द्वारा सरकारी जमीनो पर किये गये अवैध अतिक्रमण को चिन्हित/सर्वे करा लिया गया है तो उन सभी सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से कब्जा मुक्त करायी जाय साथ ही उसको अपने स्वामित्व में लेते हुए उसको संरक्षित करना तथा उक्त भूमि पर अपना बोर्ड भी लगवाना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के उपरांत, अगर दोबारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जा मिलता है तो संबंधित के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया जाए।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि पर जिन दबंग भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग व बाउंड्री कर लिए गया है। उनका तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि के सर्वे कार्य मे तेजी लाया जाये। सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता पर कार्य किया जाये। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से किये जा रहे कार्यवाही की समीक्षा भी करते रहे।