14 मार्च को एक तरफ होली का त्यौहार देश भर में मनाया जाएगा, तो दूसरी ओर रमजान के मौके पर जुमे की नमाज़ को देखते हुए विभिन्न काजी और प्रमुख मौलानाओं ने देश के अलग-अलग राज्यों में जुमे कि नमाज़ को लेकर समय में बदलाव किया हैं, ताकि होली के दिन आपसी सौहार्द बना रहें।
संभल में बदला नमाज़ का समय
ईदगाह के इमाम खालिद रशीद फिरंगी ने बताया कि नमाज़ दोपहर 2 बजे पड़ी जाएगी और लोग अपने घरों के आस-पास वाली मस्जिदों में ही नमाज़ पड़े. वहीं संभल पुलिस प्रशासन ने अधिक सावधानी दिखाते हुए बताया होली खेलने का समय दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा हैं और उसके बाद जुमे कि नमाज़ पड़ी जाएगी. संभल में सुरक्षा के अधिक इंतज़ाम किए गए जिसमें पीएसी की 7 अतिरिक्त कंपनिया तैनात की गयी हैं. और शहर को 6 जोन और 29 सेक्टरों में बांटा गया है और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ राज्य वफ्फ़ बोर्ड ने भी जुमे की नमाज़ का समय दोपहर 2 बजे से 3 बजे का समय निर्धारित किया हैं। इस तरह के निर्णय से होली और जुमे की नमाज़ के दिन शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है और किसी भी तरह के आपसी टकराव से एहतियात बरतने की कोशिश की जा रही है।