सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Kerala: वायनाड के पीड़ितों से मिले PM मोदी, कहा- संकट की घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड का दौरा किया.

Deepika Gupta
  • Aug 10 2024 6:29PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड का दौरा किया. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. यह त्रासदी सामान्य नहीं है. सैकड़ों परिवारों के सपने उजड़ गए हैं. मैंने प्रकृति के रौद्र रूप को घटनास्थल पर जाकर देखा है.

वायनाड के पीड़ितों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन से प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा. पीएम मोदी ने कहा, "... भारत सरकार और देश इस संकट में यहां के पीड़ितों के साथ है. मैं विश्वास दिलाता हूं सभी पीड़ितों और उनके परिजनों को हम सब इस संकट में उनके साथ हैं। सरकार में नीति नियमों के तहत सहायता राशि दी गई है हम और भी राशि देने की क़वायद करेंगे. बहुत ही उदारता पूर्वक सभी समस्याओं के समाधान के लिए केरल सरकार के साथ भारत सरकार खड़ी रहेगी.

छोटे बच्चों और जिन्होंने अपनो को खोया है उनके लिए एक लंबे समय तक की योजना बनाने का निर्णय लिया है. 1979 में जब गुजरात के मोरबी में बारिश के बाद डैम नष्ट हुआ था और उसका सारा पानी शहर में घुस गया था, 2500 से ज़्यादा लोग इससे प्रभावित हुए थे. उस समय मैंने वॉलेंटियर के रूप में कार्य किया था और मैं ऐसी आपदा की परिस्थिति को भलीभांति जानता हूं. केंद्र सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी. हमारी ओर से पूरा सहयोग रहेगा.

 


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार