सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल

बड़ी संख्या में नक्सली घात लगाए बैठे हुए थे. इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दिया.

Geeta
  • Jul 18 2024 7:43AM

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महाराष्ट्र की स्पेशल फोर्स C-60 कमांडो ने 12 नक्सलियों को ढेर किया है. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से भी डीआरजी की टीम ने ऑपरेशन चलाया, जहां महाराष्ट्र के C- 60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. 


वहीं इस मुठभेड़ में C-60 कमांडो के उपनिरीक्षक सतीश पाटिल को बाए कंधे में गोली लगी है, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घटनास्थल से जवानों ने 7 ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं. जहां तीन AK-47 दो इंसास और एक कारबाइन के साथ ही एक एसएलआर भी जवानों ने बरामद किया है.


बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे गढ़चिरोली से महाराष्ट्र की स्पेशल फोर्स C-60  कमांडो जिसमें डीएसपी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर में मौजूद झारावंडी क्षेत्र के  छिंदभट्टी और पीवी- 82 के बीच जंगल में जवानों और नक्सलियों का आमना सामना हुआ.


अधिकारी ने आगे बताया कि, यहां पहले से ही बड़ी संख्या में नक्सली घात लगाए बैठे हुए थे. इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दिया. नक्सलियों की तरफ से हुई  फायरिंग में C- 60 कमांडो के उप निरीक्षक सतीश पाटिल को कंधे में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. 


उन्होंने बताया कि इसके बाद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. लगभग तीन से चार घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया. 


आईजी सुंदरराज ने बताया कि घटनास्थल से जिस तरह से 7 ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए सभी नक्सली लाखों रुपये के इनामी और बड़े नक्सली लीडर हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार