सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कैसे हो साकार स्वच्छ भारत मिशन, जब प्रधान को ही नही पता कितने है सफाईकर्मी गांव में

जमनिया(गाजीपुर) एक तरफ जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य सफाईकर्मियों के लापरवाही को लेकर सख्त है तो वहीं दूसरे तरफ कुछ सफाईकर्मी ''तू डाल डाल तो मैं पात पात" की कहावत को चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं।‌

अमरेन्द्र प्रताप सिंह
  • Sep 7 2024 12:49PM

ताजपुर मांझा गांव में तीन सफाईकर्मियों की नियुक्ति के बावजूद गंदगी का अंबार लगा हुआ है और बजबजा रही नालियां गंभीर बीमारियों को招िक कर रही हैं। सड़क पर बहता पानी गांव की स्वच्छता अभियान की विफलता को दर्शाता है।

सुदर्शन न्यूज की टीम ने ग्रामीणों की शिकायत पर गांव का दौरा किया, लेकिन तीनों सफाईकर्मी वहां नहीं मिले। जब गांव के प्रधान से सफाईकर्मियों की संख्या और बंद सामुदायिक शौचालय के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई, तो प्रधान को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। प्रधान ने बताया कि टैंक एक महीने से भरा हुआ है और ब्लॉक में शिकायत की गई है कि अधिकारी इसे कब साफ करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मी नहीं आते और सामुदायिक शौचालय पिछले पांच-छह महीने से बंद है।

इन सभी स्थितियों से प्रतीत होता है कि प्रधान और सफाईकर्मी मिलकर सरकारी योजनाओं और राजस्व को ठग रहे हैं। अब देखना यह है कि डीपीआरओ और सीडीओ इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार