सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मंडलायुक्त ने आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की भावना के साथ त्यौहारों को मनाये जाने को लेकर की अपील

मंडलायुक्त ने कहा कि विभिन्न समुदाय के त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है, उसी परम्परा का निर्वाहन करते हुए हम सब इस वर्ष भी शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनायेगें।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 5 2024 7:19PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाई चारे के माहौल में मनाये जाने को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक सम्पन्न हुई एवं जूम/वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डल के समस्त जनपदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि विभिन्न समुदाय के त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है, उसी परम्परा का निर्वाहन करते हुए हम सब इस वर्ष भी शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनायेगें। 
 
बैठक के दौरान मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि मोहर्रम व कावड़ यात्रा के अवसर पर निकाले जाने वाले जलूसों के लिए नगर निगम, लेसा, जल संस्थान, चिकित्सा, लोक निर्माण,जल निगम सहित अन्य विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियाॅं अवश्य पूरी कर ली जाये। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया की जुलूसों के दृष्टिगत मार्ग प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। जिसके लिए विद्युत विभाग व नगर निगम खराब स्ट्रीट लाइट को बदलना सुनिश्चित करे। उक्त के साथ ही बारिश के मौसम के दृष्टिगत जिन रूटों पर जल भराव की संभावना है वहा पर जल निकासी के लिए पंप की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। 
 
मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जलूसो के मार्गो का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके विभाग द्वारा मोहर्रम के जलूसों के दृष्टिगत जो भी तैयारी की जानी है उसे निर्धारित समयावधि में पूरी कर ली जायें। उन्होने सभी सम्बधित अधिकारियों से कहा कि संवेदनशीलता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी का निर्वाहन करे। मरम्मत आदि के कार्य भी निर्धारित समय में पूर्ण कियें जाये। सडक के किनारे भवन निर्माण सम्बन्धी सामग्री कहीं पर एकत्र हो तो उसे भी हटवाये जाने की कार्यवाही की जाये।
 
 उन्होने सड़को के पेचवर्क, मलवा उठाने, टूटी नालियों को ठीक करवाने तथा सफाई कराने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने बिजली के खम्भों से लटके/टूटे तारों को ठीक कराने के निर्देश दिये है। मंडलायुक्त ने चिकित्सा विभाग के सम्बधित अधिकारियो को निर्देश दिये है कि जलूसों के दौरान एम्बुलेंस तथा डाक्टरों की टीम की व्यवस्था समयानुसार की जायें तथा अस्पतालों को सर्तक रहने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने निरन्तर जल आपूर्ति के सम्बन्ध में कहा है कि जुलूस के मार्ग पर एवं मजलिसो के स्थानों पर भी टैंकरो की व्यवस्था समयानुसार करा ली जाये तथा, जलूसों के दौरान यातायात पुलिस, अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड आदि की भी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर आई०जी प्रशांत कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय सिंह यादव व मण्डल के समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक जूम बैठक के द्वारा उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार