इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में कठौता झील व कुकरैल नदी की डी-शिल्टिंग व ड्रेजिंग के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभाकक्ष में आहूत की गयी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा की वर्षा ऋतु से पूर्व कुकरेल नदी की ड्रेजिंग की सफाई प्राथमिकता पर करा लिया जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ड्रेजिंग की साफ-सफाई में हिला हवाली कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डी-शिल्टिंग का कार्य बिना विलंब किए हुए, तत्काल कार्य प्रारंभ किया जाए। जो शिल्ट कुकरैल नदी से निकले उसको एक स्थान चिह्नित करते हुए सिंचाई विभाग द्वारा एकत्रित व डम्प किया जाए। जिससे वर्षा ऋतु का पानी सुचारू रूप से बहता रहे और जल भराव की समस्या न उत्पन्न होने पाए।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कठौता झील की डी-शिल्टिंग कार्यों में धीमी प्रगति मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि झीलों की शिल्टिंग की सफाई का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। पानी से शिल्ट निकालने के लिए मशीनों/उपकरणों को तत्काल क्रियाशील कर दिया जाए जिससे समय रहते हुए झीलों की डी-शिल्टिंग हो जाए और भविष्य में झीलों के पानी की उपलब्धता में बढोत्तरी किया जा सके।