सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

बिहार में वज्रपात के कारण 10 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने 4 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जबकि कुछ स्थानों पर वे चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई हैं.

Geeta
  • Jul 8 2024 6:45AM
बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली काल बनकर गिरी है. बता दें कि, बिजली गिरने से प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है. सीएम कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति जारी हुआ जिसके मुताबिक, नालंदा जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है, वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

 

वहीं इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम नीतीश ने हर मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

 

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

 

जल संसाधन विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जबकि कुछ स्थानों पर वे चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई हैं. बागमती नदी का जल स्तर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, औराई, सुप्पी और अन्य आसपास के क्षेत्रों में खतरे के निशान पर पहुंच गया है.

 

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और निचले इलाकों में लोगों को संबंधित जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभाग सतर्क हैं.
 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार