सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर मतदान जारी, PM मोदी ने की वोटिंग की अपील, अब तक 11.11 फीदसी हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

Rashmi Singh
  • Sep 18 2024 10:29AM

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद यहां पहली बार चुनाव हो रहा। पहले चरण में राज्य की 24 सीटों पर सुबह से ही वोटिंग प्रक्रिया शुरू है। जिसमें कश्मीर की 16 और जम्मू की 7 सीटें शामिल है। इसी बीच सुबह 9 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 11.11 फीसदी मतदान हुआ है। ऐसे में आइए जानते है कहां कितनी वोटिंग हुई है। 

कहां कितनी वोटिंग

1. अनंतनाग- 10.26%
2. डोडा- 12.90%
3. किश्तवाड़- 14.38%
4. कुलगाम- 10.77%
5. पुलगाम- 9.18%
6. रामबन- 11.91%
7. शोपियां- 11.44%

पीएम मोदी ने लोगों से की वोंटिग की अपील 

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव शुरू होने पर पीएम मोदी ने वोटिंग की अपील की है। उन्होंने कहा,'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के साथ, मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।'

इन 24 सीटों पर मतदान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। जिन 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें से 16 कश्मीर में और 8 जम्मू संभाग में है।  इसमें दक्षिण कश्मीर के 4 जिले (पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम) और जम्मू संभाग के 3 जिले (डोडा, किश्तवाड़ और रामबन) शामिल है। 

मैदान में 219 उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 विधानसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है। जिसके लिए कुल 219 उम्मीदवार मैदान में है। विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. पहले चरण के चुनाव में कश्मीरी पंडित समुदाय के छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. संजय सराफ अनंतनाग सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही शंगस-अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वीर सराफ, अपनी पार्टी के एमके योगी और निर्दलीय दिलीप पंडित मैदान में हैं. वहीं, रोजी रैना (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया) और अरुण रैना (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) क्रमश-राजपोरा और पुलवामा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार