लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, जब जवाहरलाल नेहरू ने ये बिल बनाया था तब किसी को याद नहीं आया कि ये कानून क्यों बन रहा.
उन्होंने कहा कि, 1995 तक के कानून में कोई दिक्कत नहीं थी और किसी को तकलीफ नहीं थी जैसा गृह मंत्री ने बोला, लेकिन 2013 में एक नया परिवर्तन हुआ. गृह मंत्री ने बताया कि 1913 - 2013 तक 70 लाख एकड़ की जमीन थी और 2013 - 2024 में 21 लाख एकड़ जमीन बढ़ गई. हमने किसी के द्वारा जमीन दान करते हुए नहीं सुना.
उन्होंने कहा कि, कोई अमीर मुसलमान ने बड़ी संपत्ति वक्फ किया हो ये हमने कभी नहीं सुना तो ये 21 लाख एकड़ जमीन कहां से पैदा हो गई? विपक्षी को दिक्कत यह है कि 2029 आते-आते इसी वक्फ से कमाई 10,000 करोड़ से ऊपर होगी और हमारे विरोधी दल के सांसद हैं उनसे हर कोई पूछेगा कि 70 साल में आपने जिस वक्फ संपत्ति से पांच रुपये की भी मदद नहीं की और उसी से नरेंद्र मोदी ने कैसे हजारों और करोड़ की मदद कर दी.
वहीं बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, वक्फ संशोधन अधिनियम आधी रात को संसद में पारित हुआ है. पूरे देश में खुशी का माहौल है क्योंकि पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया है. वक्फ संशोधन विधेयक पर किसी को गलतफमी नहीं होनी चाहिए. यह विधेयक वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए है. जो वक्फ की जायदाद को लीज पर दे देते थे, जो कौड़ी के भाव बेच देते थे, कुछ लोग इस पर काबिज रहते थे उनको ये अधिकार नहीं रहेगा.