सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

सुचारू विमान संचालन के लिए मण्डलायुक्त ने की बैठक, बनी ये खास रणनीति

बैठक के बारे में जानकारी साझा करते हुए, सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ हवाई अड्डा जिला प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग, एलडीए और पुलिस के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं और हम अन्य लंबित समस्याओं को हल करने में उनके सहयोग का अनुरोध करते हैं।

Rajat Mishra
  • Sep 13 2024 9:32PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआई) के सुचारू विमान संचालन हेतु मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की द्वितीय बैठक स्मार्ट सिटी सभागार में आहूत हुई। बैठक का एजेंडा सुरक्षित हवाई अड्डे और विमान संचालन से संबंधित विभिन्न मुद्दों को हल करना था। 
 
बैठक में लखनऊ हवाई अड्डे, एटीसी, लखनऊ विकास प्राधिकरण, यूपी राज्य वन विभाग, नगर-निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। हवाई अड्डे के चारों ओर अवैध निर्माण, अवैध मांस की दुकानें, हवाई यातायात में बाधा डालने वाले पेड़ों/इमारतों/संरचनाओं, हवाई अड्डे के आसपास पानी का ठहराव, साथ ही कचरे का निपटान जो पक्षियों और वन्यजीवों को हवाई अड्डे के करीब आकर्शित करता है, जैसे मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बारे में जानकारी साझा करते हुए, सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ हवाई अड्डा जिला प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग, एलडीए और पुलिस के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं और हम अन्य लंबित समस्याओं को हल करने में उनके सहयोग का अनुरोध करते हैं। 
 
हवाई अड्डे की टीम ने मण्डलायुक्त को जानकारी देते हुये बताया कि 65 बडे़ पेडों को़ एयरपोर्ट के नजदीकी इलाकों में चिन्हित किया गया है, जिनकी कटाई-छटाई की एन0ओ0सी0 वन विभाग में लम्बित है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा मौके पर ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को टेलीफोन पर निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाये। सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे के निकट 06-07 मीट की दुकाने चिन्हित की गई है, जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत हटाया जाना अनिवार्य है, जिस पर मण्डलायुक्त ने नगर-निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त मीट की दुकानों का संज्ञान लेते हुये तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये साथ ही नगर-निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हवाई अड्डे के आस-पास के परिसर में स्ट्रीट डॉग के स्टेरलाइजेशन कराया जाये। 
 
हवाई पट्टी के सम्पर्क मार्ग पर पड़ने वाली ऊंची बिल्डिगों पर लगे टावर/सीढ़ियों जिनकी सम्भावना हवाई पट्टी के सम्पर्क मार्ग में अवरोध के रूप में हो सकती है पर मण्डलायुक्त ने सीसीएसआई हवाई अड्डे एवं नगर-निगम की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर के 10 किलो मीटर के रेडियस में लेज़र लाइट एवं पंतग उड़ाने पर प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु पुलिस आयुक्त लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया है जिस पर मण्डलायुक्त ने पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया ताकि प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। बैठक के अन्त में मण्डलायुक्त ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने और समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने हवाईअड्डा अधिकारियों को सुरक्षित हवाईअड्डा संचालन के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन दिया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार