सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi New CM: 'आज मेरा मन दुखी है...' CM चुने जाने के बाद आतिशी ने दी पहली प्रतिक्रिया

दिल्ली के लिए आतिशी को नए सीएम के रुप में चुन लिया गया है। मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उनका पहल प्रतिक्रिया आया है।

Rashmi Singh
  • Sep 17 2024 3:02PM

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही है। आप विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया।सीएम चुने जाने के बाद आतिशी का पहला प्रतिक्रिया सामने आया  है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार जताया। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही ऐसा हो सकता है कि एक साधारण परिवार की महिला को मुख्यमंत्री बनाया जा सके।

विधायक दल की बैठक के बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे विधायक बनाया गया, फिर मंत्री बनाया गया और आज मुझे मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी जा रही है। आज दुख भी मेरे मन में है क्योंकि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। दिल्ली वालों का बेटा और एक ही मुख्यमंत्री है वो है अरविंद केजरीवाल बीजेपी ने ईमानदार आदमी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।'

मुझे बधाई नहीं दें- आतिशी

दिल्ली के नए सीएम बनने पर आतिशी ने कहा कि, ''कोई मुझे बधाई ना दें, माला न पहनाएं. यह दुःख की घड़ी है कि चहेते सीएम को इस्तीफा देना पड़ा है।'' आप नेता ने कहा, ''केजरीवाल ने वो किया जो दुनिया के इतिहास में किसी नेता ने नहीं किया होगा। अरविंद केजरीवाल कहा कि जब जनता कहेगी तुम ईमानदार हो, तब सीएम पद पर बैठूंगा। उनके इस्तीफे से दिल्ली के लोग दुखी है।'' आतिशी ने कहा, ''अगले कुछ महीने चुनाव तक मैं मुख्यमंत्री रहूंगी। बीजेपी LG के जरिए दिल्ली वालों के खिलाफ षड्यंत्र रचेगी. अगले कुछ महीने तक जब तक ये जिम्मेदारी है, मैं दिल्ली वालों की रक्षा करूंगी।''

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत मिलने के बाद 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। उसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। आज 4.30 बजे तक वो इस्तीफा  LG को सौंप देंगे। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार