सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

अवैध शराब बिक्री पर आबकारी विभाग ने विशेष अभियान चलाकर कसा शिकंजा

तस्करी की सूचना पर थाना इटौंजा, कमिशनरेट लखनऊ अंतर्गत इटौंजा टोल, सीतापुर रोड के पास एक ट्रक कंटेनर संख्या HR55R9330 में अवैध रूप से ले जाई जा रही 893 पेटी कुल 10716 बोतल गैर-प्रान्तीय विदेशी मदिरा ब्रांड रायल पार्टी बरामद की गई।

Rajat Mishra
  • Oct 10 2024 11:00PM

इनपुट- संस्कार मिश्रा, लखनऊ

 
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं ज़िलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम लखनऊ द्वारा मुखबिर से ग़ैर प्रांतीय मदिरा की तस्करी की सूचना पर थाना इटौंजा, कमिशनरेट लखनऊ अंतर्गत इटौंजा टोल, सीतापुर रोड के पास एक ट्रक कंटेनर संख्या HR55R9330 में अवैध रूप से ले जाई जा रही 893 पेटी कुल 10716 बोतल गैर-प्रान्तीय विदेशी मदिरा ब्रांड रायल पार्टी बरामद की गई। 
 
उक्त मदिरा काशीपुर ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड , काशीपुर, उधम सिंह नगर , उत्तराखंड के प्रभारी आबकारी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी पास बनाकर अवैध तरीके से कथित रूप से अरूणांचल प्रदेश ले जाई जा रही थी किंतु उक्त मदिरा को त्योहारों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में ही खपाने की साजिश थी। उक्त के क्रम में चालक राकेश कुमार पुत्र- राम कृशन, ग्राम व पोस्ट- दुराना, थाना-अंबाला सदर, जिला- अंबाला, हरियाणा एवं सहायक कंडक्टर संजीव कुमार पुत्र- नंद लाल, 2591/1, निकट हनी पैलेस थाना-अंबाला सदर, जिला- अंबाला, हरियाणा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे थाना इटौंजा लखनऊ कमिश्नरेट में अभियोग पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।  
 
इस कार्यवाही में अभिषेक सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 4 लखनऊ , रिचा सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 तथा शिखर कुमार मल्ल, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6, संजीव कुमार तिवारी, आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन लखनऊ तथा प्रदीप भारती आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन लखनऊ मय स्टाफ़ मौजूद रहे। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार