पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इन 15 सीटों में से 13 सीटें ऐसी हैं जो विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हो गई थीं। इसके अलावा एक सीट किसी नेता के निधन से और एक सीट किसी नेता के जेल जाने से खाली हुई है। पांच राज्य इन की 15 सीटों में से 9 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं, जहां पर हो रहा चुनाव 2027 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड की 1, पंजाब की 4, केरल की 1 सीट और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी। हालांकि, उपचुनाव के नतीजों का संबंधित विधानसभाओं पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा।
15 सीटों पर है उपचुनाव
चार राज्यों में होने वाले उपचुनाव की बात करें तो उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब और उत्तराखंड में 15 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें गाजियाबाद से सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं। यूपी में बीजेपी के लिए यह उपचुनाव काफी अहम है।
सुबह 9 बजे तक यूपी उपचुनाव का वोटिंग प्रतिशत
गाजियाबाद - 5.36%
सीसामऊ - 5.73%
मझवां - 10.55%
मीरापुर - 13.01%
खैर - 9.03%
फूलपुर - 8.83%
कुंदरकी - 13.59%
करहल - 9.67%
कटेहरी - 11.48%
विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक मतदान के आंकड़े इस प्रकार हैं-
पलक्कड़ (केरल) 12.63%
चब्बेवाल (पंजाब) 4.15%
गिद्दड़बाहा (पंजाब) 15.11%
डेरा बाबा नानक (पंजाब) 9.70%
बरनाला (पंजाब) 6.80%
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) 5.36%
शीशमऊ (उत्तर प्रदेश) 5.73%
मझावां (उत्तर प्रदेश) 10.55%
मीरापुर (उत्तर प्रदेश) 13.01%
खैर (उत्तर प्रदेश) 9.03%
फूलपुर (उत्तर प्रदेश) 8.83%
कुंदरकी (उत्तर प्रदेश) 13.59%
करहल (उत्तर प्रदेश) 9.67%
कटेहरी ( उत्तर प्रदेश) 11.48%
केदारनाथ (उत्तराखंड) 4.30%
CM योगी ने की मतदान की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि, "उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान।"