सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharahstra Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से BJP उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने किया मतदान

महाराष्ट्र में आज यानी बुधवार को 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है

Sumant Kashyap
  • Nov 20 2024 11:02AM

महाराष्ट्र में आज यानी बुधवार को 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की साख दांव पर है. साथ ही दूसरी तरफ, झारखंड की जनता भी दूसरे चरण में वोट डाल रही है. 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से BJP उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव चल रहा है. महाराष्ट्र में मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है. मैं महाराष्ट्र के अपने सभी भाई-बहनों खासकर हमारी लाडकी बहनों से ये अपील करता हूं कि बहुत बड़े पैमाने पर वोट करें क्योंकि मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है. फडणवीस ने कहा कि लोकतंत्र में हम सरकार चुनते हैं और जिसको हम चुनते हैं उसी से हम अपेक्षा रखते हैं. अगर हम सरकार से अपेक्षा करते हैं तो मतदान करना भी बहुत आवश्यक है..." 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ मतदान किया. वोट डालने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैं काफी समय से ECI (भारत के चुनाव आयोग) का चेहरा रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं जो संदेश दे रहा हूं, वह है वोट देना. यह हमारी ज़िम्मेदारी है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आकर वोट करें."

इससे पहले नागपुर मे RSS प्रमुख मोहन भागवत जी ने आज यानी बुधवार को सुबह सुबह मतदान किया. नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पीछे भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में मोहन भागवत जी ने वोट डाला. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं, वोट डालने के बाद मोहन भागवत जी ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है. प्रत्येक नागरिक को इसको करना चाहिए. इसलिए मैं बाकी सब काम बाद में करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं उत्तरांचल में था मैं एक दिन का कार्यक्रम कम करके यहां वोट डालने आया हूं. मतदाताओं को मतदान देना चाहिए.

जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में आज कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान हो रहा है. चुनाव नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा. दरअसल, भाजपा महाराष्ट्र की 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 81 और एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं. शिवसेना के दोनों धड़े 50 सीटों पर आमने-सामने हैं. वहीं, एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं.

वहीं, झारखंड चुनाव का दूसरा चरण सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी भाजपा के अलावा 500 से ज्यादा अन्य उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा. बता दें कि 14,218 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और 31 बूथों को छोड़कर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. 

बता दें कि  इन 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो जाएगी. चुनाव प्रचार के दौरान, एनडीए ने बांग्लादेश से कथित घुसपैठ और जमानत पर बाहर सीएम सहित नेताओं के भ्रष्टाचार को लेकर जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन पर हमला बोला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया.


 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार