सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

अकबरनगर के विस्थापित परिवारों को बसंतकुंज योजना में मिल रही सुविधाओं की मंडलायुक्त ने की समीक्षा

मण्डलायुक्त ने कहा कि शासनादेश के अनुसार नियमतः अपने कार्य को सुचारू रूप से सम्बन्धित अधिकारी करेगें। कौशल विकास की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्किल मैपिंग का कार्य आगे बढ़ाने के लिये सर्वे का कार्य चल रहा है, जो लोग छूट गये है

Rajat Mishra
  • Aug 13 2024 10:33AM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में अकबरनगर के विस्थापित परिवारों को बसंतकुंज योजना में आंवटित भवनों में उपलब्ध करायी गई सुविधाओं की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विस्थापित परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना उत्तर प्रदेश सरकार की प्रथम प्राथमिकता में है।
 
मण्डलायुक्त ने कहा कि शासनादेश के अनुसार नियमतः अपने कार्य को सुचारू रूप से सम्बन्धित अधिकारी करेगें। कौशल विकास की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्किल मैपिंग का कार्य आगे बढ़ाने के लिये सर्वे का कार्य चल रहा है, जो लोग छूट गये है उन्हें भी शामिल किये जाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिशयन/ब्यूटीशियन/टेक्निशियन व सफाई कर्मियों ऐसे कई जगहों पर विस्थापित लोगों को कार्य से जोड़ा जाये। नगर-निगम को भी निर्देश दिये कि वेडिंग का कार्य व ठेले लगाने आदि कार्यों से जोड़ा जाये। विस्थापित परिवारों के महिलाये जो रोजगार के लिये इच्छुक है उन्हें भी कार्य दिया जाये। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 07 महिलाओं द्वारा पिंक आटों हेतु आवेदन किया गया है व अन्य इच्छुक महिलाओं को भी जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है। महिला सहायता समूह बनाकर महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है जिसमें 05 समूह बन चुके है।
 
मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर सन्तोष व्यक्त किया। स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारी ने बताया गया कि ANM के रहने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है, वहां पर दवाई आदि कि पूरी व्यवस्था शुलभ करायी गई है। डेंगू, मलेरिया आदि संक्रमित बिमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्य बुधवार-बुधवार किया जाता है। जल निगम द्वारा बताया गया कि कुल 60 टंकियां है जिसमें 58 की सफाई कर ली गई है, जिसमें ब्लीचिंग पाउडर आदि डाल दिया गया है जिसमें 02 टंकियों के सफाई का कार्य किया जा रहा है।  
 
बाल विकास पुष्टाहार द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी भवन का 02 रूम हैण्डओवर कर दिया जाये, जिसको क्रियाशील करके बच्चों की पढ़ाई से लेकर अन्य कार्य भी हो सके। डी0आई0ओ0एस0 द्वारा बताया गया कि प्राईमरी के 1934 बच्चों में प्राइमरी स्कूल में दाखिला लेने वाले 120 बच्चों का दाखिला करा दिया गया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि हर एक बच्चे के लिये शिक्षा की व्यवस्था करानी जरूरी है। सम्बन्धित अधिकारी इस पर तेजी से कार्य करें और 9वीं से 11वीं कक्षा के बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित करायें। नगर निगम द्वारा बताया गया कि साफ-सफाई की व्यवस्था, फॉगिंग आदि का कार्य समय-समय पर किया जा रहा है।
 
उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा उनकी सुरक्षा हेतु 112 की सुविधा प्रदान की गई है व अन्य कार्य किये जा रहे है। समाज कल्याण द्वारा बताया गया कि नये पते पर आधार कार्ड बनाये गये है और कैम्प लगाकर कार्य किया जा रहा है, जिसमें पेंशनरों को पेंशन देने की व्यवस्था की जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि वहां के जरूरत मन्दों को 17 अगस्त तक कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है, जिसमें 710 कार्डों पर 58 प्रतिशत राशन बांटा गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण व स्मार्ट सिटी दोनों को निर्देश दिये कि सौन्दर्यीकरण सम्बन्धित कार्य करते रहेंगे। बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण सचिव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार