सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'लोकसभा चुनाव का जादू... कल्याण के बारे में सोचने को मजबूर', शिंदे सरकार पर शरद पवार ने कसा तंज

सीएम शिंदे ने इस योजना को लेकर कहा कि सरकार की नजर में लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है.

Geeta
  • Jul 18 2024 10:08AM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी खजाने का पिटारा खोल दिया है. दरअसल, महाराष्ट्र की शिंदे सरकार "लाडली बहना योजना" की तर्ज पर अब "लाडला भाई योजना" लाई है. वहीं इसको लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में मिले झटके के बाद महायुति सरकार को नयी योजनाएं शुरू करके ‘भाइयों और बहनों’ के कल्याण के बारे में सोचने को मजबूर होना पड़ा. 

 

शरद पवार ने कहा कि जयंत पाटिल और अजित पवार को कई बार राज्य का बजट पेश करने का अवसर मिला लेकिन बहनों और भाइयों के लिए इस तरह की योजनाएं उनके बजट में कभी नहीं दिखीं. 

 

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘तारीफ की बात है कि भाइयों और बहनों की भलाई पर ध्यान दिया जा रहा है लेकिन यह जादू लोकसभा चुनाव में मिले वोट का ही है. अगर मतदाता समझदारी से अपना वोट डालें तो बहनों, भाइयों और अन्य सभी को याद किया जाएगा.’’

 

योजना को लेकर सीएम शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत हमारी सरकार हमारे राज्य के युवाओं को कारखानों में अप्रेंटिस करने के लिए पैसे देने जा रही है. इससे वे कुशल होंगे. इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है. 

 

सीएम शिंदे ने बताया कि, इस योजना के माध्यम से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है. इस योजना के माध्यम से युवा अन्य कारखानों में अनुभव और कुशलता हासिल करेंगे. अब महाराष्ट्र सरकार उन्हें बेरोजगारी से उबरने के लिए वजीफा देगी.

 

इस योजना के तहत 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा इस योजना के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने आठ हजार और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले स्टूडेंट्स को हर महीने 10 हजार रुपये देने का फैसला किया है.

 

इस योजना का एलान करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत, हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे. इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी. 

 

सीएम शिंदे ने इस योजना को लेकर कहा कि सरकार की नजर में लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना लांच की है. आगे उन्होंने कहा कि इस योजना से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार