इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल में इन दिनों 14वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2025) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को छात्रों, किशोरों व युवा पीढ़ी द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। आज फिल्मोत्सव के तीसरे दिन प्रख्यात अभिनेता इमरान खान, अभिनेत्री कनिका सदानन्द एवं बाल कलाकार आरव शुक्ला ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
मूल रूप से लखनऊ के ही रहने वाले बाल कलाकार आरव शुक्ला ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए बच्चों को मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल कम करना चाहिए और इसके अलावा शिक्षाप्रद फिल्में देखनी चाहिए। आरव ने बताया कि वे खुद भी मोबाइल का इस्तेमाल कम करते हैं। क्रिकेट और अन्य खेल अधिक खेलते हैं। उनके अलावा अभिनेता अनिल पांडेय ने सीएमएस के फिल्मोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महोत्सव के जरिये बच्चों को अच्छे विचार सीखने को मिल रहे हैं। इस फिल्मोत्सव को लेकर स्कूल प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण और जीवन के मूल्यों का संदेश पहुंचाना है ताकि एक खुशहाल समाज का निर्माण हो सके।
आपको बता दें इससे पहले फिल्मोत्सव में आए हुए फिल्म मिशन कश्मीर में काम कर चुके अभिनेता रूमी सिद्दीकी ने भी बच्चों को अभिनय के साथ पढ़ाई जारी रखने की बात कही थी। कल इस फिल्मोत्सव के चौथे दिन अभिनेत्री शिवांगी बाजपेयी, अभिनेता अशोक पुरी व अनिल रस्तोगी बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे। बता दें स्कूल के फिल्म्स डिवीजन की ओर से 14वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन 7 से शुरू हुआ था। समारोह का समापन 13 अप्रैल को होगा। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 102 देशों की लगभग 400 बेहतरीन शैक्षिक बाल फिल्मे निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी।