अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को हरियाणा के कमांड हॉस्पिटल (WC), चंडीमंदिर कैंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य के लिए रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।
41 लोगों ने लिया भाग, 20 यूनिट रक्त संग्रहित
इस शिविर में कुल 41 लोगों ने भाग लिया, जिनमें 26 महिलाएँ भी शामिल थीं। रक्तदान के दौरान कुल 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें 15 पुरुषों और 5 महिलाओं ने योगदान दिया। ये जीवनदायी रक्त यूनिट्स कमांड हॉस्पिटल (WC) में भर्ती गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में प्रयोग की जाएंगी।
रक्तदाताओं का किया गया उत्साहवर्धन
रक्तदान के इस सराहनीय कार्य में योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। रक्तदान से पहले सभी दाताओं की काउंसलिंग और प्रेरणादायक वार्ता ब्लड सेंटर स्टाफ द्वारा की गई।
रक्तदान से पहले ऑन-द-स्पॉट हीमोग्लोबिन जांच की गई। जिन रक्तदाताओं का हीमोग्लोबिन न्यूनतम सीमा से कम पाया गया, उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल शिल्पी सक्सेना (हेमेटोपैथोलॉजिस्ट) द्वारा आगे की जांच और परामर्श के लिए विभागीय लैब साइंसेज़ में भेजा गया।
रक्तदान जीवनदान है, और इस आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि मानवता की सेवा में हर किसी को आगे आना चाहिए।