सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

"बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे भारत सरकार", राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद, हिंदुओं के खिलाफ बड़ी तादाद में हिंसा हुई है।

Deepika Gupta
  • Aug 9 2024 6:19PM

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद, हिंदुओं के खिलाफ बड़ी तादाद में हिंसा हुई है। साथ ही उनके धार्मिक स्थलों को भी जिहादियों ने निशाना बनाया है। इसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत सरकार से सजग पड़ोसी राष्ट्र और हिंदू बाहुल राष्ट्र होने के नाते बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ट्वीट करके लिखा विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के आंदोलन के दौरान हिंदू, बौद्ध तथा वहां के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गंभीर चिंता व्यक्त करता है।

बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या, लूटपाट, आगज़नी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धास्थानों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है, तथा  रा० स्व० संघ इसकी घोर निंदा करता है।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपेक्षा है कि वह तुरंत सख़्ती से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाये और पीड़ितों के जान, माल व मान के रक्षा की समुचित व्यवस्था करें।इस गंभीर समय में विश्व समुदाय तथा भारत के सभी राजनीतिक दलों से भी अनुरोध है कि बांग्लादेश में प्रताड़ना के शिकार बने हिंदू, बौद्ध इत्यादि समुदायों के साथ एकजुट होकर खड़े हों।

बांग्लादेश की परिस्थिति में एक पड़ोसी मित्र देश के नाते सुयोग्य भूमिका निभाने का प्रयास कर रही भारत सरकार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आग्रह करता है कि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध आदि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करें।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार