सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Jammu Kashmir New CM: उमर अब्दुल्ला ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

उमर अब्दुल्लाह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद वो पहले सीएम बने है।

Rashmi Singh
  • Oct 16 2024 11:37AM

उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। अनुच्छेद 370 हटने के बाद  वो पहले सीएम बने है। वहीं, सुरिंदर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. इसके अलावा, सकीना इट्टू और जावेद राणा ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है।  

इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए है। जिनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, संजय सिंह  समेत कई नेता शामिल हुए है। 

अब्दुल्ला कैबिनेट के ये मंत्री होंगे शामिल 
1. जावेद डार- रफियाबाद
2. सकीना इट्टू- डीएच पोरा
3. जावेद राणा- मेंढर
4. सुरेंद्र चौधरी- नौशेरा और 
5. सतीश शर्मा- छंब

NC-कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटें

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को जीत मिली है। 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, बीजेपी 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। 

शपथ ग्रहण समारोह से पहले उमर अब्दुल्ला का बयान

शपथ ग्रहण समारोह से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं 6 साल का कार्यकाल पूरा करने वाला आखिरी मुख्यमंत्री था। अब मैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला मुख्यमंत्री बनूंगा। 6 साल तक सेवा की, मैं इससे काफी खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा अस्थायी है। हम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करके शुरू करना होगा।"


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार