मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में 6 लोगो की दर्दनाक मौत
आज प्रातः 4:00 बजे मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाते हुए NH 58 पर दिल्ली नम्बर की एक सियाज कार 22 टायर ट्रक जो पंजाब नंबर का है उसके पिछले हिस्से से बड़ी जोर से टकरा गई, पूरी कार ट्रक के नीचे घुस गई, पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने क्रेन की मदद और जन सहयोग से उसे निकलवाया
उत्तरप्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे के पास दिन निकलते ही रफ्तार का कहर से भयानक हादसा हुआ है। दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक सियाज कार एक 22 टायर ट्रक के नीचे जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे घुसी हुई कार से सभी 6 लोगो को निकाल कर तुरंत अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरो ने सभी 6 लोगो को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद सभी शवो को मेडिकल परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है, मृतकों की पहचान शिवम पुत्र योगेंद्र, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुणाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल व अन्य एक साथी के रूप में हुई है सभी लोग शाहदरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं
क्षेत्राधिकारी सदर विनय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 4:00 बजे मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाते हुए NH 58 पर दिल्ली नम्बर की एक सियाज कार 22 टायर ट्रक जो पंजाब नंबर का है उसके पिछले हिस्से से बड़ी जोर से टकरा गई, पूरी कार ट्रक के नीचे घुस गई, पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने क्रेन की मदद और जन सहयोग से उसे निकलवाया, सभी लोग मृत अवस्था में निकले थे लेकिन फिर भी उन्हें जिला अस्पताल भिजवाकर चेकअप कराया, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया तो उनके परिजनों को सूचना दी गई और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, इस हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हुई है, सभी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले हैं, ऐसा लग रहा है ओवर स्पीड के चलते यह हादसा हुआ है।।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प