उत्तराखंड के इन 85 इलाको में भूलकर भी ना जाए
अनल़ॉक 1 लगते ही प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने लगी थी
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के 5 जिलों के 85 इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन इलाकों को सैनेटाइज किया जाएगा। इस दौरान यहां वाहनों के आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। केवल वो सामान वितरित किए जाएंगे जो अतिआवश्यक हैं।
बता दें, अनल़ॉक 1 लगते ही प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने लगी थी। ऐसे में सरकार ने अब इसपर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया है। देहरादून के पलटन मार्केट से मस्जिद की ओर जाने वाली रोड पर भी दोनों तरफ की दुकानों को सील कर दिया गया है। रुड़की के 28 तो वहीं हरिद्वार के 21 क्षेत्रों को सील किया गया है। इसके साथ ही भगवानपुर के 8, उधमसिंहनगर जिले के 11, रुद्रपुर के 2, देहरादून में 9, विकासनगर में 4 इलाकों को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं, नैनीताल के 2, उत्तरकाशी के भी 4 इलाके सील हुए हैं।
इसके साथ ही सरकार ने इस ओर भी इशारा किया है कि प्रदेश में शनिवार और रविवार को भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसके तहत सीमाएं भी सील की जा सकती हैं।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प