अमेरिका में आज से 21 साल पहले 11 सितंबर को ही इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले से अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया थर्रा गई थी. अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 को आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी.
हमले में कई जिंदगियां तबाह हो गई और कई परिवार उजड़ गए. खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा ने इस खतरनाक हमले को अंजाम दिया था. बता दें कि, आतंकियों ने 11 सितंबर को चार अमेरिकी विमान को हाइजैक किया और सभी विमान को अलग-अलग स्थानों पर क्रैश करा दिया.
सबसे पहले अमेरिकी एयरलाइन फ्लाइट वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से टकराया और इसके 17 मिनट बाद दूसरा विमान यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 175 दक्षिणी टावर से टकराया. वहीं तीसरे विमान को वाशिंगटन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से टकरा दिया गया और चौथा विमान पेन्सिलवेनिया के शैंक्सविल में एक खेत में जा गिरा.
इन हमलों के बाद अमेरिका में प्रलय सा आ गया और कुछ ही देर बाद लाशों का ढेर बिछ गया. इन हमलों में 2977 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले में अमेरिका सहित 70 अलग-अलग देशों के नागरिकों की मौत हो हुई थी. इसमें 344 बचावकर्मी, 71 पुलिसकर्मी और 55 सैन्यकर्मी की भी जानें गई थीं.
हमले में अलकायदा के 19 आतंकी भी मारे गए थे. अमेरिका में उस दिन जैसे खून की नदियां बह रही हो, कुछ वैसा ही मंजर था. बता दें कि, इस हमले को आतंकी संगठन अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन ने अंजाम दिया था. उसने 19 हाइजैकर्स में विभिन्न देशों के आतंकियों को शामिल किया था.
बाद में एक जांच में खुलासा हुआ कि अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले का मास्टर माइंड खालिद शेख मोहम्मद था और शेख मोहम्मद अलकायदा सरगना लादेन का बहुत करीबी बताया गया. मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद ने ही हमले के लिए सारी चीजों का इंतजाम किया था.