इनपुट- अंशुमान दुबे,लखनऊ
महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अभिनव पहल के तहत "आकांक्षा स्टोर" की स्थापना की गई, जो स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। इस स्टोर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश आकांक्षा समिति अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह, आयुक्त लखनऊ मंडल डॉ. रोशन जैकब और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की छह उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने कार्यों से अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्थापित की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप्र की आकांक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी की महिलाएं अब अपने उत्पादों को बेहतर मंच पर प्रदर्शित कर सकेंगी और रोजगार के नए अवसर प्राप्त करेंगी। आकांक्षा समिति का यह प्रयास महिला उद्यमिता को नया आयाम देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। आकांक्षा स्टोर महिलाओं के लिए नए दरवाजे खोलेगा और उनके सपनों को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में आयुक्त लखनऊ मंडल डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि "महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए आकांक्षा स्टोर एक क्रांतिकारी कदम है। यह न केवल महिला उद्यमियों को आगे बढ़ने का अवसर देगा, बल्कि स्थानीय बाजार को भी मजबूती प्रदान करेगा।" उम्मीद जताई की कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में आकांक्षा समिति का यह प्रयास निरंतर आगे बढ़ता रहेगा और महिलाओं को स्वावलंबन और आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में नए अवसर प्रदान करता रहेगा।
स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को सही बाजार उपलब्ध कराने के लिए आकांक्षा स्टोर एक महत्वपूर्ण पहल है। अब तक जिले में कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं था, जिससे महिलाओं को अपने उत्पादों के सही दाम मिल सकें। यह स्टोर स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद करेगा।
सीएलएफ को स्टोर संचालन की जिम्मेदारी-
दोनों अतिथियों ने आकांक्षा समिति की भूमिका, आकांक्षा स्टोर की वर्किंग, सीएलएफ की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान डीएम ने बताया कि आकांक्षा स्टोर के संचालन की जिम्मेदारी "विकास प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति" (सीएलएफ) को सौंपी गई है। स्टोर दो शिफ्टों में संचालित होगा। प्रथम शिफ्ट: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक। द्वितीय शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक। प्रत्येक शिफ्ट के लिए सीएलएफ की ओर से एक सेल्स पर्सन और एक कैशियर कम स्टोर मैनेजर की नियुक्ति की गई है, ताकि संचालन सुचारू रूप से हो। स्थानीय उत्पादों को मिलेगा उचित मूल्य आकांक्षा स्टोर के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को न केवल बाजार तक सीधी पहुंच मिलेगी, बल्कि उनके उत्पादों का उचित मूल्य भी मिलेगा। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी और उनके परिवारों की आय में सुधार होगा। आकांक्षा समिति इस स्टोर की निगरानी करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि समूहों को उनके उत्पादों का सही मूल्य मिले और किसी भी प्रकार का आर्थिक शोषण न हो।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की छह बेहतरीन महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनका सम्मान महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रेरणादायक कदम है और यह दर्शाता है कि सही अवसर मिलने पर महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। आकांक्षा स्टोर परिसर में आकांक्षा समिति के प्रतीक चिन्ह लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का सफल संचालन एसडीएम श्रद्धा सिंह ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख दिव्या सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम जितेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह, रेनू मिश्रा, अमिता यादव, बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह, आकांक्षा समिति की संयुक्त सचिव नमिता श्रीवास्तव के साथ सम्मानित सदस्य मौजूद रही।