गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर जमकर हमला बोला है। जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'जब तक मोदी सत्ता में हैं, मैं नहीं मरूंगा।' इस बयान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने अरुचिकर और अपमानजनक व्यवहार करके खुद अपने नेताओं और अपनी पार्टी को पीछे छोड़ दिया है।'
अमित शाह ने क्या कहा ?
बता दें कि, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कल एक रैली के दौरान तबियत खराब हो गई। इस दौरान वो मंच पर ही गिर गए। इसके बाद उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाए बिना मरने वाला नहीं हूं। इस बयान को लेकर अब गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, 'अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने (खड़गे) बिना मतलब के प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं।'
अमित शाह ने आगे कहा कि,'जहां तक कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य की बात है, PM मोदी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं। हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें। वे 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखने के लिए जीवित रहें।'
खड़गे ने चुनावी सभा में क्या कहा था?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक चुनावी सभा को संबोधित की थे। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। उसके बाद उन्होंने कहा था कि, 'हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। हम कोशिश करेंगे कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस आ जाए। उन्होंने आगे कहा कि मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं तब तक जीवित रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से नहीं हट जाते।' हालांकि, पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन कर उनका हालचाल लिया था और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली थी।