इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के तेजतर्रार, कर्मठ पुराने भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद रह चुके बैजनाथ रावत को( न्यायिक संवैधानिक पीठ) उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री के दर्जे से) नामित किए जाने पर बाराबंकी जनपद की जनता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गोले पटाखे दागे व मिठाइयां बाँटकर जश्न मनाया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिले की आवाम ने धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है । स्वयं राज्य मंत्री अचानक सूचना पाकर हतप्रभ रह गए हैं। बैजनाथ रावत को अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का चेयरमैन बनाए जाने से बाराबंकी की राजनीति में एक नया भूचाल आ गया है। अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को लाखों मतों से चुनाव हार कर सीट गंवानी पड़ी है,यदि सांसदी का टिकट बैजनाथ रावत को मिल जाता तो बाराबंकी में भाजपा की सीट निश्चित पक्की हो जाती। लेकिन कहावत है कि ईश्वर जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है बैजनाथ रावत टिकट कटने से निराश नहीं हुए। दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहे।