बिहार के दरभंगा में होली को लेकर मेयर अंजुम आरा का एक विवादित बयान सामने आया है। जिला प्रशासन ने मंगलवार को होली के दौरान शांति बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मेयर अंजुम आरा ने कहा कि, '12:30 बजे से 2 बजे तक होली खेलने पर रोक लगानी चाहिए।'
मेयर अंजुम आरा ने कहा कि "झगड़ा कोई नहीं चाहता है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के कारण यह समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए मैं दरभंगा वासियों से कहती हूं कि जब भी जरूरत हो, प्रशासन की मदद लें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।"
जब मीडिया ने पूछा कि होली और रमजान के दौरान जुमा की नमाज के बीच सामंजस्य कैसे बनाएंगे, तो अंजुम आरा ने कहा कि, 'हमने यह निर्णय लिया है कि 12:30 बजे से 2 बजे तक होली पर रोक लगाई जाए। यह समय जुमा के नमाज का समय है, इसलिए इस दौरान होली खेलना मना किया गया है।'
मेयर ने जिला प्रशासन से मस्जिदों और नमाजी स्थलों के आसपास विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि नमाज पढ़ने वाले लोग सुरक्षित रहें। साथ ही, उन्होंने आम जनता से यह भी आग्रह किया कि वे 12:30 से 2 बजे तक मस्जिदों से दूरी बनाकर होली खेलें।
मुस्लिम होली पर बाहर न निकलन - BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर
मेयर अंजुम आरा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि होली साल में केवल एक बार आती है, जबकि हर साल 52 जुमा होते हैं। इसलिए मुसलमानों को होली के दिन बाहर नहीं निकलना चाहिए और यदि उनका दिल बड़ा हो, तो रंग लगने पर बुरा न मानें और घर से बाहर निकलें।