नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं।
मृत नक्सलियों की पहचान की जारी
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई थी। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया है।
मुठभेड़ में 2 जवान बलिदान को प्राप्त हुए
मुठभेड़ के दौरान 2 जवानों बलिदान हुए है, जबकि 2 अन्य जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ और सर्च अभियान को जारी रखने के लिए अतिरिक्त बल को रिओंफोर्समेंट के तौर पर भेजा है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।