सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा ऐलान, पहलगाम हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी का वादा

पहलगाम के पीड़ितों के लिए सीएम फडणवीस का बड़ा ऐलान

Deepika Gupta
  • Apr 29 2025 5:54PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में  22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को उनका नाम और धर्म पूछकर बेरहमी से गोलियों से भून दिया। भारत सरकार ने इस घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।  

वहीं इस आतंकी हमले में महाराष्ट्र के भी छह निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। इसके साथ मृतकों के परिजनों की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यानी मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम हमले में मारे गए महाराष्ट्र के छह लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, प्रत्येक शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है और सरकार इन परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी ताकि पीड़ित परिवारों को आगे के जीवन में किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र मिलकर आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।

फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सदैव अपने नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई में पूरी ताकत से साथ खड़ा रहेगा। सरकार ने मृतकों के परिवारों से संपर्क कर संवेदना व्यक्त की है और आश्वासन दिया है कि उनके पुनर्वास के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार