रक्त के अव्यय की कमी से अब नहीं होगी किसी की मृत्यु।
जनपद सीतापुर के जिला अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा किए गए प्रयास को मिली सफलता मुख्य चिकित्सक अधीक्षक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले को जल्द ही रक्त के कंपोनेंट को अलग अलग करने की मशीन प्राप्त होने वाली है।
जिसके माध्यम से रक्त के प्लाज्मा,श्वेत रक्त कोशिकाओं, प्लेटलेट्स आदि घटकों को अलग अलग कर आवश्यकतानुसार मरीजों को चढ़ाया जा सकेगा। जैसा कि वर्षों से सीतापुर जनपद में रक्त के अन्य घटकों को अलग करने की मशीन जिला अस्पताल में नहीं है जिसके कारण अधिकांश लोगों को जनपद से राजधानी लखनऊ पहुंचना पड़ता रहा है। कई बार इस कारण अनेकों लोगो ने अपनी जान भी गंवाई है, किंतु अब अस्पताल के मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉ इंदर सिंह ने बताया कि शीघ्र ही जनपद को वह मशीन उपलब्ध हो जाएगी जिसके कारण किसी को रक्त के घटकों की कमी के कारण अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प