रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार 13 जनवरी को आईएनएस राजाली का दौरा किया और यहां की विभिन्न परिचालन सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें स्टेशन पर होने वाले बड़े पैमाने पर संचालन और इसके विकासशील सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता के बारे में जानकारी दी गई। इस आयोजन में आईएनएस राजाली के अत्याधुनिक ढांचे और समुद्री निगरानी एवं युद्ध तत्परता में इसके रणनीतिक महत्व को प्रदर्शित किया गया।
कमांडिंग ऑफिसर ने दी जानकारी
INS राजाली के कमांडिंग ऑफिसर, कमोडोर कपिल मेहता ने रक्षा सचिव को एयर स्टेशन की परिचालन तत्परता और भारतीय महासागर क्षेत्र (IOR) में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने में इसके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जानकारी दी।
रक्षा सचिव की सेवा कर्मियों से बातचीत
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने स्टेशन पर तैनात सेवा कर्मियों से भी बातचीत की और उनके समर्पण तथा राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने इस क्षेत्र के भू-राजनीतिक परिदृश्य के बदलते हुए चुनौतियों को देखते हुए उच्च स्तर की युद्ध तत्परता और परिचालन सतर्कता बनाए रखने की महत्वपूर्ण आवश्यकता को रेखांकित किया।