इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
आज दिनांक 14.01.2025 को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशों के क्रम में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के अभियान में गठित टीम द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के अभियान के क्रम में ग्राम-हरिहरपुर, तहसील-सरोजनी नगर व जिला-लखनऊ में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने हेतु बड़ी कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही तहसील प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर की गयी।उपजिलाधिकारी-सरोजनी नगर डा0 सचिन वर्मा द्वारा उपलब्ध करायी गयी टीम ने उक्त कार्यवाही की। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार द्वारा किया गया जिसमें राजस्व निरीक्षक अविनाश चन्द्र तिवारी, तहसील-सरोजनी नगर के क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश कुमार व लेखपाल सुभाष कौशल, अनूप गुप्ता, लालू प्रसाद यादव व संदीप यादव द्वितीय तथा थाना-सुशांत गोल्फ सिटी द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुलिस बल के सहयोग से बडे पैमाने पर प्रापर्टी डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से सरकारी भूमि पर की गयी प्लाटिंग, अस्थाई बाउण्ड्रीवाल व सड़क आदि रिहायसी संरचना आदि को मौके पर जे0सी0बी0 मशीन की सहयता से ध्वस्त कर दिया गया।
ग्राम-हरिहरपुर, तहसील-सरोजनी नगर व जिला-लखनऊ की अतिक्रमणमुक्त भूमि खसरा संख्या-706 क्षेत्रफल 0.250 हे0, खसरा संख्या-323 क्षेत्रफल 0.100 हे0, खसरा संख्या-377 क्षेत्रफल 0.050 हे0, खसरा संख्या-320 क्षेत्रफल 0.190 हे0, खसरा संख्या-440 क्षेत्रफल 0.450 हे0 व खसरा संख्या-322 क्षेत्रफल 0.019 हे0 कुल क्षेत्रफल 1.059 हे0 भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराते समय कतिपय प्रापर्टी डीलरों ने विरोध किया किन्तु शांतिपूर्ण ढंग से कार्यवाही सम्पादित कर दी गयी। उक्त कार्यवाही से कुल 1.059 हे0 बेशकीमती भूमि अवैध कब्जों से मुक्त करायी गयी। जिसका कुल बाजार मूल्य 8 करोड़ 47 लाख 20 हजार है।