सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi: आतिशी ने छोड़ी CM पद, LG वीके सक्सेना को सौंपी इस्तीफा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया है।

Rashmi Singh
  • Feb 9 2025 11:21AM

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद आतिशी ने एलजी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। आज वह उपराज्यपाल सचिवालय पहुंचीं, जहां उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

बता दें कि, कल यानी शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजा को घोषित कर दिया गया। जिसमें बीजेपी ने 48 से बहुमत का आकंड़ा पार कर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, आम आदमी पार्टी को 2 सीटें मिली, जबकि, कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। अभी तक भाजपा के तरफ मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है। 

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज कर ली है. इस जीत से पार्टी को बीजेपी बहुमत वाली विधानसभा में प्रभावी ढंग से अपनी आवाज उठाने का मौका मिलेगा। आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं।  मनीष सिसौदिया को भी जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा। ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज भी चुनाव हार गए। 

AAP के तीन मंत्री जीते

पार्टी के तीन मंत्री चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. आप सरकार में मंत्री रहे गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन अपनी सीटों से जीत गए हैं। बाबरपुर से गोपाल राय 18,994 वोटों से, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत 17,126 वोटों से और बल्लीमारान से इमरान हुसैन 29,823 वोटों से जीते।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार