बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि "दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी पूछ रही हैं कि मुख्यमंत्री कौन है?.. 5 महीनों तक AAP के मुख्यमंत्री जेल में रहे थे, क्या उस समय आपने(AAP) बताया था कि कौन है मुख्यमंत्री?.. आतिशी के पास कहने को कुछ नहीं बचा है। आप(आतिशी) किस्मत से विधायक तो बन गई हैं मगर आपके पार्टी के ही लोग आपको नेता प्रतिपक्ष मानने को तैयार नहीं हैं।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हमारी जवाबदेही दिल्ली की जनता के साथ है। हम सरकार गठन करके दिल्ली की जनता को बताएंगे। हर राजनीतिक दल की अपनी एक प्रक्रिया होती है। सत्ता से बाहर जाने के बाद आपको इतनी चिंता क्यों है।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बेरोजगार लोगों को काम चाहिए।
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, "बीजेपा का मुख्यमंत्री का चेहरा आएगा सरकार का गठन हो जाएगा। सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को रोज कोर्ट में पेश होना होगा, उसके लिए उर्जा बचा के रखिए।"