सदन के पटल पर कैग रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद विधानसभा में फिर हंगामा हुआ. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली सरकार का पूरा स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली सरकार के अस्पताल खुद बीमार हैं उन्हें पहले इलाज की जरूरत है. 'आप-दा' के पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. उनके काले कारनामे अब उजागर होने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि, मोहल्ला क्लीनिकों की हालत ऐसी थी कि मरीज नकली थे, टेस्ट नकली थे, दवाइयां भी नकली थीं लेकिन एक चीज असली थी-भुगतान असली था, बाकी सब नकली. मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया. वहीं इससे पहले कैग रिपोर्ट पेश किए जाने के बीच आप नेता आतिशी ने सदन में कहा, 'चलिए मान लेते हैं हम चोर हैं. हम नालायक हैं.
सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी को चेतावनी देते हुए कहा कि, अरविंद केजरीवाल की इतनी साइड मत लीजिए. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, मुझे आतिशी की चिंता होती है, केजरीवाल का इतना साइड मत लीजिए. अरविंद केजरीवाल आतिशी को फंसा कर कौन से बिल में छुप गए हैं? स्वाति मालीवाल के जैसे आतिशी के साथ कोई घटना न हो, मुझे इस बात की चिंता है. स्वाति मालीवाल के साथ घर बुलाकर मारपीट हो सकती है तो आतिशी को लेकर चिंता होती है.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, कोविड समय में लाखों लोगों ने जो तकलीफ सही जो परिवार जनों के साथ घटनाएं घटी वह सोच कर दिल दहल जाता है. आज सदन में जब इसे लेकर चर्चा हो रही थी तो आप विधायक हंस रहे थे. पिछले 10 साल में स्वास्थ्य के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई है. यहां तो पेमेंट असली थी लेकिन दवाई नकली, सब कुछ नकली. मरीज को नकली दवाइयां तक दी गईं.