दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नतीजों की बारी है। थोड़ी देर में 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग होने जा रही है। सबकी निगाहें इस पर हैं कि क्या अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या बीजेपी राजधानी में सत्ता का 27 साल का सूखा खत्म करेगी। वहीं, पिछले दो चुनावों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी और इस चुनाव से उसे काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि, शाहदरा, मध्य दिल्ली, पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम जिलों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिलों में से प्रत्येक में दो मतगणना केंद्र हैं, जबकि नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी। कुल 5,000 कर्मियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है।
रुझानों में दिल्ली में बीजेपी को बहुमत
चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी किये हैं। इसमें बीजेपी को बहुमत मिला है। बीजेपी 36 सीटों पर आगे है। AAP 16 सीटों पर आगे है।
हर्ष मल्होत्रा का अरविंद केजरीवाल पर तंज
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनका और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया। बीजेपी की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के कारण दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है। बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।"
क्या बोले उमर अब्दुल्ला
दिल्ली चुनाव के रुझान आने लगे हैं। बीजेपी जबरदस्त बढ़त बनाते दिख रही है। इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है। उमर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, और लड़ो आपस में।
कपिल मिश्रा 470 वोट से आगे
करावलनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा फिलहाल 470 वोट से आगे चल रहे हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी आप के मनोज त्यागी लगातार पीचे हैं।
ओखला में बीजेपी आगे
ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी 8 हजार वोटों से आगे हैं. जनकपुरी से बीजेपी के आशीष सूद आगे. पटपड़गंज सीट से आप के अवध ओझा पीछे हैं। -राजेंद्र नगर से आप के दुर्गेश पाठक आगे। रुझानों में बीजेपी 44 सीटों पर आगे है। AAP 25 सीटों पर आगे चल रही है।