दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नतीजों की बारी है। थोड़ी देर में 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग होने जा रही है। सबकी निगाहें इस पर हैं कि क्या अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या बीजेपी राजधानी में सत्ता का 27 साल का सूखा खत्म करेगी। वहीं, पिछले दो चुनावों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी और इस चुनाव से उसे काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि, शाहदरा, मध्य दिल्ली, पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम जिलों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिलों में से प्रत्येक में दो मतगणना केंद्र हैं, जबकि नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी। कुल 5,000 कर्मियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है।
मालवीय नगर से बीजेपी आगे
शुरुआती रुझानों में मालवीय नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय आगे चल रहे हैं। वहीं, बादली सीट से बीजेपी के दीपक जैन आगे।
बीजेपी 36, आप 15, कांग्रेस 1 सीट पर आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान की मानें तो, बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी 15 पर और कांग्रेस ने एक सीट पर आगे चल रही है।
सीलमपुर से अनिल गौड़ आगे
सीलमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल गौड़ आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी की बढ़त से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीट पर वोट बंट रहे हैं। आप के चौधरी जुबैर अहमद फिलहाल पीछे चल रहे हैं।
कहां कौन आगे?
ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं। वहीं, ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे हैं। जबकि, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत आगे हैं। वहीं, करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं। मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना आगे हैं। जबकि, राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई है।
पोस्टल बैलेट में केजरीवाल और सिसोदिया पीछे
पोस्टल बैलेट की गिनती में केजरीवाल, आतिशी और सिसौदिया तीनों पिछड़ गए हैं। बीजेपी ने अब तक 36 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं आप 15 सीटों पर आगे है। कांग्रेस एक सीट पर आगे है।
'परिणाम बीजेपी के पक्ष में आएंगे' -वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली विधानसभा के परिणामों को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, "हमें लगता है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा. हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है। बीजेपी में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के जो बयान आए हैं वो दिखाता है कि वे अपनी हार से घबराए हुए हैं। हमने मुद्दों से अरविंद केजरीवाल सरकार को भागने नहीं दिया। उन्होंने लुभाने और भटकाने की कोशिश की, हमने उनसे सवाल पूछे कि 10 साल में क्या किया लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था। जनता ने विकास का रास्ता चुना है। इसलिए हम आश्वस्त हैं कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है।"