इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
साल का आखिरी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक चलेगा | इसी को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में सोमवार को आहूत हुई । इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नियमित तौर पर फ़ॉगिंग और एंटी लार्वा घोल का छिड़काव किया जाये | मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाये |
जिलाधिकारी ने माइक्रोप्लान के अनुसार सभी विभागों को अभियान चलाने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की वर्चुयल समीक्षा होगी | उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए की शहर में जितने भी खाली प्लाट है जिसमे पानी आदि जमा होता है उसमे फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया की जिला पंचायतीराज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए साफ सफाई और फॉगिंग कराना सुनिश्चित कराए।
इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी पी.के.श्रीवास्तव, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डा.मंसूर सिद्दकी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. निशांत निर्वाण, जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे |