पूर्व धर्मार्थ मंत्री विजय मिश्र ने राज्य मंत्री के साथ घर घर जाकर किया जनसंपर्क
गाजीपुर नगर में पूर्व धर्मार्थ मंत्री विजय मिश्र ने राज्य मंत्री संगीता बलवन्त के साथ गाजीपुर नगर में घर घर जाकर किया जनसंपर्क विजय मिश्र के साथ सम्पर्क करने से नगर में राज्य मंत्री संगीता बलवन्त के प्रति आक्रोश में आयेगी कमी
दिनेश चन्द्र पाण्डेय जिला संवाददाता गाजीपुर
उत्तर प्रदेश, गाजीपुर
दिनेश चन्द्र पाण्डेय
जिला संवाददाता गाजीपुर
गाज़ीपुर। भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकता गरीबों का उत्थान, उनका सम्मान, सुरक्षा, भय मुक्त शासन है। यह बातें पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने शहर के टेढ़ी बाजार इलाके में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। डोर टू डोर जनसंपर्क में पूर्व मंत्री के साथ भाजपा प्रत्याशी और राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत भी मौजूद रहीं। सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ0 संगीता बलवंत ने कहा भाजपा सरकार ने बिजली, खाद, पानी, किसान सम्मान निधि, गरीबों को आवास, मुफ्त बीमा सहित तमाम विकास के कार्य किये है। सरकार की सारी योजनाएं बिना भेदभाव के सभी लोगों तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को योगी सरकार बनते ही क्षेत्र के शेष विकास कार्य तीव्र गति से पूरे कराए जाएंगे। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बताते चलें कि पूर्व धर्मार्थ मंत्री विजय मिश्र अपने मंत्री तथा विधायक कार्यकाल में पूरे विधानसभा में लोकप्रिय रहे तथा हमेशा जनता के सुख- दुःख में सम्मिलित रहते रहे हैं
वर्तमान विधायक तथा राज्य मंत्री संगीता बलवन्त अपने पुरे कार्यकाल में कभी भी कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच नहीं रही जिससे उनके प्रति काफी जन आक्रोश देखने को मिल रहा है परन्तु विजय मिश्र जी के उनके साथ घुमाने से क्षेत्र में आक्रोश भी काफी कमी दिख रही है
नगर क्षेत्र में संवाददाता ने लोगों के बीच सम्पर्क किया तो लोगों ने कहा कि विजय मिश्र जी के साथ सम्पर्क करने से लोगों के आक्रोश में काफी कमी आयेगी तथा भाजपा की स्थिति दिन प्रतिदिन अच्छी होगी
9415281270
7311161270
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प