भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट रोमांचक हो चुका है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 9 विकेट गवा कर 252 रन बना लिया है। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने फॉलोऑन को बचा लिया है। दोनों के बीच 39 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। अब भारत 193 रनों से पीछे है।
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में भारत ने 295 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए 10 विकेट से भारत को हराया था। इसके साथ ही दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर है। वहीं आकाश दीप और जस्प्रीत बुमराह के बदलोत अब तीसरा टेस्ट ड्रॉ के तरफ है। कल यानी पाचवें दिन का बस खेल बचा है। ऐसे में अब तीसार टेस्ट ड्रॉ ही हो सकता है। इसके साथ ही अभी भी भारत के पास WTC में जाने का मौका बचा हुआ है।
राहुल-जडेजा ने बचाई लाज
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और जडेजा ने सबसे सर्वाधिक रन बनाए है। आसान भाषा में कहें तो राहुल और जडेजा ने भारत की लाज बचाई है। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदों में 84 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 123 गेंदों में 77 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने 115 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी कर किसी तरह टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (जारी)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट,
मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी