चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाये। भारतीय टीम ने 21 गेंद शेष रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया। इस जीत के सबसे बड़े नायक शुभमन गिल रहे, जिन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 101 रन बनाया।
शमी की गेंदबाजी से बांग्लादेश को लगा झटका
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो उनके लिए बहुत ही गलत साबित हुआ। बांग्लादेश की आधी टीम 35 रन तक पवेलियन लौट गई। फिर तौहीद हृदय और जाकिर अली ने बांग्लादेश की पारी को संभाला और दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी हुई। हृदय ने 100 रन और अली ने 68 रन बनाये। भारत के लिए शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिये। हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए। पटेल एक हैट्रिक से भी चूक गए, क्योंकि रोहित शर्मा से उनका एक कैच छूट गया था।
शुभमन गिल का शानदार शतक
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया। उन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। गिल का यह लगातार दूसरा शतक था, इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम का चौथा विकेट 144 रन पर गिरा, उसके बाद गिल ने केएल राहुल के साथ नाबाद 87 रनों की साझेदारी करके भारत की जीत सुनिश्चित की। राहुल ने नाबाद 41 रन बनाये।
रोहित शर्मा का 11,000 रन पूरा
रोहित शर्मा ने इस मैच में 41 रन बनाए और इस दौरान अपने वनडे करियर में 11,000 रन पूरे किए। वहीं, विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाये और अपना विकेट गंवा बैठे। एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को पांचवें क्रम पर बैटिंग के लिए भेजा, लेकिन वह केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए।
शमी का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
शमी ने अपने पहले चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 5 विकेट चटकाए और साथ ही ICC टूर्नामेंट्स (चैंपियंस ट्रॉफी और ODI वर्ल्ड कप) में कुल मिलाकर 60 विकेट लेकर जहीर खान के 59 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा। अब शमी इन दोनों टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।