उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले मे मुस्लिम भीड़ ने पुलिस पर हमला किया है। यहाँ जूबेर और इस्लाम ने अपने दर्जनों साथियों सहित पुलिस के 2 सब इंस्पेक्टर और 3 सिपाहियों को बेरहमी से पीटा है। पुलिसकर्मियों पर कश्मीरी अंदाज में पत्थरबाजी भी की गई है। हिंसक भीड़ उन्मादी नारेबाजी कर रही थी। मामले में FIR दर्ज कर के अब तक 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना गुरुवार (27 मार्च 2025) की है।
यह मामला मथुरा जिले के थानाक्षेत्र कोसीकला का है। 28 मार्च (शुक्रवार) को यहाँ सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने तहरीर दी है। शिकायत मे उन्होंने बताया कि 27 मार्च को वो अपने साथी सब इंस्पेक्टर फिरोज कुमार, कांस्टेबल अभिषेक, निखिलेश और अंकित के साथ सरकारी काम से प्राइवेट कार मे कहीं जा रहे थे। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने वर्दी के बजाय सिविल ड्रेस पहन रखा था। यह गाड़ी ओल्ड जी टी रोड के मुस्लिम बहुल क्षेत्र तीन मोहल्ले वाली गली पर रुकी।
पुलिस वाले यहाँ किसी के बारे मे पूछताछ करने लगे। तभी इस मोहल्ले के लगभग 35 लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। इन लोगों मे आबिद, इमरान, आस मोहम्मद, असलम, रहीस, राशिद, ताहिर, आसिफ, बाबलू, शकील, यूसुफ, अकील मुल्ला, इरशाद, कामिल, जुबेर, इस्लाम, इकराम, हाजी हनीफ़, हफीम और नईम आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा लगभग 15 अन्य लोग अज्ञात के तौर पर दर्ज किए गए हैं। ये सभी लोग मथुरा के कोसीकला के ही रहने वाले हैं।
तब रात के लगभग 9:30 बज रहे थे। मुस्लिम भीड़ ने पहले पुलिसकर्मियों को गंदी-गंदी गालियाँ दीं फिर उन पर टूट पड़ी। हमले मे लात-घूँसों के साथ लाठी-डंडों भी चलाए गए। इसी भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी भी कर दी। मारो-मारो के शोर मे पुलिस द्वारा प्रयोग किया जा रहा वाहन तोड़ डाला गया। हिंसक भीड़ के हमले से आसपास डर का माहौल बन गया। लोगों ने अपने खिड़की दरवाजे बंद कर लिए। हमलावरों की वजह से सभी पुलिसकर्मी चोटिल हुए। जैसे-तैसे उनकी जान बच पाई।
इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे पुलिसकर्मियों को मुस्लिम भीड़ द्वारा घिरा देखा जा सकता है। इस्लामी वेशभूषा मे मौजूद इस भीड़ मे कुछ नाबालिग जैसे लोग भी दिखाई पड़ रहे हैं। हर उम्र वर्ग के लोगों के मुँह पर मारो-मारो का शोर है। पुलिसकर्मी भीड़ को समझाने की बहुत कोशिश करते रहे लेकिन हमलावरो ने उनकी एक न सुनी।
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। पुलिस ने यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 121 (1), 125, 132, 191(2), 191 (3), 324 (4), 351 (3) और 352 के साथ आपराधिक कानून अधिनियम की धारा 7 के तहत दर्ज किया है। पुलिस ने दबिश दे कर इमरान और आबिद को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी हमलावर फरार हैं जिनकी तलाश मे दबिश जारी है। सुदर्शन न्यूज के पास कॉपी मौजूद है।