महिला भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इसके लिए वीमेंस टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम यह सीरीज खेलेगी। इस स्क्वाड में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 5 दिसंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए जेमिमाह रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को टीम में शामिल किया है। दीप्ति ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। हरलीन और ऋचा ने भी दिखाया दम। भारत की अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन शेफाली वर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है।
टीम इंडिया ने तितास साधु, अरुंधति रेड्डी और रेणुका सिंह को भी मौका दिया है। साइमा ठाकोर और तेजल भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 5 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 8 दिसंबर को होगा। ये दोनों मैच ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे पर्थ में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम:-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर